कबड्डी पर फिल्म बनाएँगे रवि किशन
प्रो-कबड्डी लीग की शुरुवात हो चुकी है हाल ही में पटना में हुए मैच के दौरान पटना पायरेट्स व् बंगाल वॉरियर्स के बीच हुआ मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ.शुरू से पटना पायरेट्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है .पिछले दिनों पटना में मैच के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे सुपरस्टार रवि किशन जिन्होंने मैच की शुरुवात राष्टगान गाकर की थी.
मैच के दौरान मीडिया से रूबरू हुए रवि किशन ने बताया '' कबड्डी के इस लीगमें मुझे राष्टगान गाने का मौका मिला.यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है .कबड्डी हम सबने कभी न कभी बचपन में खेली है इस मिटटी के खेल को इतना बड़ा मंच मिला है यह बड़ी बात है .जिस तरह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन हर साल किया जाता है उसी प्रकार सेलिब्रिटी कबड्डी लीग का भी आयोजन किया जाये.मैं बहुत जल्द कबड्डी पर एक फिल्म बनाने वाला हूँ .''.
प्रो-कबड्डी लीग की शुरुवात हो चुकी है हाल ही में पटना में हुए मैच के दौरान पटना पायरेट्स व् बंगाल वॉरियर्स के बीच हुआ मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ.शुरू से पटना पायरेट्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है .पिछले दिनों पटना में मैच के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे सुपरस्टार रवि किशन जिन्होंने मैच की शुरुवात राष्टगान गाकर की थी.
मैच के दौरान मीडिया से रूबरू हुए रवि किशन ने बताया '' कबड्डी के इस लीगमें मुझे राष्टगान गाने का मौका मिला.यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है .कबड्डी हम सबने कभी न कभी बचपन में खेली है इस मिटटी के खेल को इतना बड़ा मंच मिला है यह बड़ी बात है .जिस तरह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन हर साल किया जाता है उसी प्रकार सेलिब्रिटी कबड्डी लीग का भी आयोजन किया जाये.मैं बहुत जल्द कबड्डी पर एक फिल्म बनाने वाला हूँ .''.
No comments:
Post a Comment