Sunday, 25 October 2015

फिल्म अभिनेता पवन सिंह ने किया रोड शो



भोजपुर । भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता, गायक एवं हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के नेता पवन सिंह ने शनिवार को तरारी से लोजपा की प्रत्याशी गीता पाडेय के समर्थन में रोड शो कर अपने चाहने वालों से गीता पाडेय को वोट देने की अपील की। अपने अनोखे अंदाज में मतदाताओं से रूबरू हुए फिल्म अभिनेता ने गीता पाडेय को वोट देकर भारी मतों से जीताने की अपील करते हुए कहा कि गीता पाडेय, विधायक सुनील पाडेय एवं पूर्व एमएलसी हुलास पाडेय ने तरारी को बिहार का आदर्श क्षेत्र बनाने का सकंल्प लिया है। यह संकल्प तभी पूरा होगा जब आप लोगों के समर्थन से गीता पाडेय विधानसभा पहुंचेगी और आपके हक हुकूक की आवाज बुलंद करेगी। रोड शो के दौरान पवन सिंह ने लोगों की माग पर अपने गानों के मुखड़े भी सुनाये जिसपर क्षेत्र का युवा वर्ग मचल उठा। फिल्म अभिनेता का रोड शो पीरो नगर के प्रमुख मागरें से होते हुए इब्राहिमपुर, तिवारीडीह, भुलुकुआ, फतेहपुर, कुरमुरी, नोनाडीह, मोपती, खुटहा, विश्वभंरपुर, विशुनपुरा, बिहटा के रास्ते तरारी पहुंचा जहा से मोआपकला होते खैरा के रास्ते सहार बाजार में भी रोड शो किया गया। इस दौरान पूरे रास्ते में लोगों की भारी भीड़ जमा थी।

No comments:

Post a Comment