भोजपुरी सिनेजगत की खूबसूरत बाला ऋतू
सिंह कम समय में ही सभी का दिल जीतकर ने अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लीं
हैं। नयी ताजगी व स्फूर्ति के साथ अपनी पहली ही भोजपुरी फिल्म बिन बजावा
सपेरा से चर्चा में आयी मासूम चेहरा, मृदु भाषी, बला की खूबसूरत, लोक
लुभावन नयन की मल्लिका सिनेतारिका ऋतु सिंह ने अपने नृत्य और आकर्षक अभिनय
के जरिये अपनी पहली ही फिल्म से सिनेप्रेमियों के दिल में विशेष जगह बनाने
कामयाब हुई हैं।
Monday, 27 June 2016
Sunday, 12 June 2016
खेसारी लाल यादव को मिली सरप्राइज वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी
भोजपुरी फिल्मो में अपनी गायकी और अभिनय से लाखो दर्शको को अपना दीवाना बनाने वाले अभिनेता खेसारी लाल यादव की आज वेडिंग एनिवर्सरी है .वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर भी खेसारी अपनी फ़िल्म 'मेहंदी लगा के रखना' की शूटिंग में व्यस्त है जो गुजरात में शूट की जा रही है.लेकिन इस खास मौके पर फिल्म के निर्माता अनंजय रघुराज और अपने करीबी साथी कलाकारों ने खेसारी लाल यादव के इस खास दिन को और भी खास तब बना दिया जब उन्होंने एक सरप्राइज प्लान किया और खेसारी को उनके वेडिंग एनिवर्सरी पर सरप्राइज़ देकर उनकी वेडिंग एनिवर्सरी को और यादगार बना दिया.इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर रजनीश मिश्रा,ने भी कुछ खास अरेजमेंट किया था उन के साथ धीरज सिंह,बाद्शाह खान,काजल राघवानी,रफ़ीक भाई,रीतू सिंह,ज्योति ने खेसारी लाल यादव के साथ मिलकर काफी धमाल मचाया.
मेहंदी लगा के रखना नाम की इस फ़िल्म का निर्माण अनन्या क्राफ्ट एंड विजन व त्रिमूर्ति इंटरटेनमेंट मीडिया कर रही है जबकि फ़िल्म को प्रस्तुत कर रही है ओम साईं राम इंटरटेनमेंट । फ़िल्म के निर्माता हैं अनंजय रघुराज व सह निर्माता है रजनीश सिंह। फ़िल्म के निर्देशन की कमान थामी है रजनीश मिश्रा ने , जिनकी गिनती भोजपुरी के सबसे बड़े संगीतकार के रूप में होती है और इस फ़िल्म से वे निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं साथ ही फ़िल्म का संगीत भी उन्होंने ही दिया है जबकि गीतकार हैं श्याम देहाती व प्यारेलाल कविजी । मेहंदी लगा के रखना में सुपर स्टार खेसारी लाल यादव , काजल राघवानी , अवधेश मिश्रा , सुशील सिंह , संजय पांडे , मनोज टाइगर, आनंद मोहन व करण पांडे आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
मेहंदी लगा के रखना नाम की इस फ़िल्म का निर्माण अनन्या क्राफ्ट एंड विजन व त्रिमूर्ति इंटरटेनमेंट मीडिया कर रही है जबकि फ़िल्म को प्रस्तुत कर रही है ओम साईं राम इंटरटेनमेंट । फ़िल्म के निर्माता हैं अनंजय रघुराज व सह निर्माता है रजनीश सिंह। फ़िल्म के निर्देशन की कमान थामी है रजनीश मिश्रा ने , जिनकी गिनती भोजपुरी के सबसे बड़े संगीतकार के रूप में होती है और इस फ़िल्म से वे निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं साथ ही फ़िल्म का संगीत भी उन्होंने ही दिया है जबकि गीतकार हैं श्याम देहाती व प्यारेलाल कविजी । मेहंदी लगा के रखना में सुपर स्टार खेसारी लाल यादव , काजल राघवानी , अवधेश मिश्रा , सुशील सिंह , संजय पांडे , मनोज टाइगर, आनंद मोहन व करण पांडे आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
Subscribe to:
Posts (Atom)