भोजपुरी सिनेजगत की खूबसूरत बाला ऋतू
सिंह कम समय में ही सभी का दिल जीतकर ने अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लीं
हैं। नयी ताजगी व स्फूर्ति के साथ अपनी पहली ही भोजपुरी फिल्म बिन बजावा
सपेरा से चर्चा में आयी मासूम चेहरा, मृदु भाषी, बला की खूबसूरत, लोक
लुभावन नयन की मल्लिका सिनेतारिका ऋतु सिंह ने अपने नृत्य और आकर्षक अभिनय
के जरिये अपनी पहली ही फिल्म से सिनेप्रेमियों के दिल में विशेष जगह बनाने
कामयाब हुई हैं।
No comments:
Post a Comment