Monday, 28 September 2015

आकाश मिश्रा ( नहले पे दहला विजेता) झूलनवा जुलेली मईया मोर

आकाश मिश्रा ( नहले पे दहला विजेता) झूलनवा जुलेली मईया मोर के 2015 सूपर हिट देवी गीत डाउनलोड करने के लिए ईस लिंक पर क्लिक करे ,, http://pawanmusic.com/site_jhulanawa_jhuleli_maiya_mor_akash_mishra_mp3.xhtml

Thursday, 24 September 2015

Pawan Music New Album Maiya Mori Dulari Singer Puneet

|| Jai Mata Di || पवन म्यूज़िक प्रस्तुत स्वर : पुनीत आनंद के सु मधुर आवाज में 2015 देवी गीत मईया मोरी दुलरी जल्द आ रहा है..

Saturday, 19 September 2015

भोजपुरी के जाने-माने और भोजपुरिया फोक स्टार गोपाल राय इस साल नवरात्र में टीम फ़िल्म से एल्बम लेकर आ रहे है


भोजपुरी के जाने-माने और भोजपुरिया फोक स्टार गोपाल राय इस साल नवरात्र में टीम फ़िल्म से एल्बम लेकर आ रहे है जिसका नाम है 'मईया जै हो तेरी '।
गोपाल राय से बातचीत-
शुरू से ही अश्लीलता पर चोट करने वाले गोपाल राय ने बताया की भक्ति एल्बम में उन्हें शुरू से ही पारंपरिक गीतों पर ज्यादा विश्वास रहा है ।और इस साल भी वह ज्यादातर परंम्परिक गीत ही गाये है । उन्होंने बताया की इस साल वो एक नए गायिका को मौका दिए है जिनका नाम है प्रियंका पायल । गोपाल राय ने कहा की श्रोताओ से अनुरोध है की क़ो इस एल्बम को सुने वो निराश नहीं होंगे  ।

रवि किशन और रानी चटर्जी की हम हई जोड़ी न.1′

कैलाश मानसरोवर प्रोडक्शंस प्रा .ली. द्वारा बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘हम हई जोड़ी न.1′ में सुपरस्टार रवि किशन और रानी चटर्जी की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर एक साथ नजर आएंगी .कैलाश मानसरोवर यह कॉर्पोरेट कम्पनी ने कई हिंदी फिल्मो का निर्माण किया है और अब यह कंपनी भोजपुरी फिल्मो का निर्माण करने जा रही है जो काफी बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी.’हम हई जोड़ी न.1′  इस फिल्म के मुहूर्त के साथ-साथ फिल्म की शूटिंग १७ सितम्बर से मुंबई में शुरू   अब तक कई सुपरहिट फिल्मो में एक साथ दर्शको का मनोरंजन कर चुकी रवि किशन और रानी चटर्जी की जोड़ी  एक बार फिर दर्शको का मनोरंजन करेगी.हम हई जोड़ी न.१’ इस फिल्म के लेखक और निर्देशक दिलीप गुलाटी है वही फिल्म का निर्माण कैलाश मानसरोवर प्रोडक्शंस प्रा .ली,प्रीमल गोरागांधी ,अमर मोतवानी,आरेश पटेल ,सराओगी द्वारा किया जा रहा है.फिल्म में गाने भी काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत राज सेन और धीरज सेन की जोड़ी दे रही है.

अक्षरा सिंह के घर पधारे गजानन

भोजपुरी फिल्मो की चुलबुली अदाकारा अक्षरा सिंह के मुंबई स्तिथ घर पर गणपति बाप्पा पधारे है.काफी धूम-धाम से अक्षरा और उनके परिवार ने घर पर गणपति की स्थापना की.इस मौके पर अक्षरा के घर पर बाप्पा के दर्शन के लिए उनके फ्रेंड्स और रिश्तेदारो का आना जाना लगा रहा .अक्षरा के पापा बिपिन सिंह , माँ नीलिमा सिंह और अक्षरा गणपति बाप्पा को बहुत मानते है इसलिए अपनी फ़िल्मी सेडुअल से भी समय निकालकर वे अपना पूरा समय बाप्पा की सेवा करने में बिता देते है.   इस मौके पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए अक्षरा ने बताया ” मैं अपने आप को काफी भाग्यशाली मानती हूँ की बाप्पा हमारे घर पधारते है और सुखकर्ता -दुखहर्ता ,गजानन से मेरी यही प्राथना रहती है की वे सभी के जीवन में ख़ुशी दे और सभी पर आशीर्वाद बनाये रखे .”

झुलनवा झुलेली मईया मोर आकाश मिश्रा ( नहले पे दहला विजेता ) के सु मधुर आवाज में 2015 देवी गीत

पवन म्यूज़िक प्रस्तुत स्वर : आकाश मिश्रा( नहले पे दहला विजेता ) के सु मधुर आवाज में 2015 देवी गीत झुलनवा झुलेली मईया मोर .. Coming Soon..
एल्बम बनवाने और रिलीज करवाने के लिए सीधे संपर्क करे। 07844864157 www.PawanMusic.Com

Wednesday, 16 September 2015

‘दुलारा ‘ का ट्रेलर युटुब पर रिलीज़

आदिशक्ति एंटरटेनमेंट और  साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी इस साल की ऐतिहासिक फिल्म ‘दुलारा ‘ का ट्रेलर युटुब पर रिलीज़ हो चूका है .’दुलारा ‘ का ट्रेलर धुन म्यूजिक कंपनी के द्वारा किया गया है जिसका उद्घाटन इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज़  होने के साथ-साथ किया गया .धुन म्यूजिक कंपनी निर्माता -निर्देशक राजकुमार आर .पाण्डेय की नयी म्यूजिक कंपनी है . इस फिल्म की चर्चा काफी समय से चल रही है और दर्शक अपने चहिते कलाकार प्रदीप पाण्डेय चिंटू की फिल्म के ट्रेलर का इंतजार बड़े ही बेसब्री से कर रहे थे और अब दर्शको का इंतजार ख़त्म हुआ और ट्रेलर दर्शको के बीच आ चूका है जिसे भरी मात्रा में देखा जा रहा है .     फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे प्रदीप पाण्डेय चिंटू इस फिल्म में एक अलग तरह का किरदार निभाते नजर आएँगे जो अब तक उनके किसी फिल्म में उनको दर्शको ने नहीं देखा होगा.चिंटू का किरदार हमेशा की काफी रोमांचक और तारीफ के लायक होता है और इस फिल्म में उनके अभिनय और किरदार की जितनी तारीफ़ की जाये उतनी कम है.मुख्य कलाकार -प्रदीप पाण्डेय चिंटू ,तनुश्री ,रीतु सिंह,मोहिनी घोष , मनोज टाइगर,बंदनी मिश्रा,गोपाल राय,नील सिंह,पुष्पा शुक्ला,अभिलाषा ,आशुतोष खरे,जस्सी सिंह,महेश यादव,सेन दत्त सिंह,एस.पी.सिंह और अवधेश मिश्रा.निर्माता /निर्देशक -राजकुमार आर.पाण्डेय , संगीत- राजकुमार पाण्डेय, गीतकार -प्यारेलाल यादव,राजकुमार आर.पाण्डेय और श्याम देहाती  ,सिनेमेटोग्राफर -विजय आर.पाण्डेय ,कोरिओग्राफर- कानु मुखर्जी और पप्पू खन्ना ,  फाइट मास्टर -बाजीराव , एडिटर -गुरजंट सिंह लेखक – संतोष मिश्रा ,पी.आर.ओ -संजय भूषण पटियाला.

सी.पी.आय मूवीज़ की ‘संग्राम’ 25 सितम्बर से बिहार में

सी.पी.आय मूवीज़ के बैनर तले बनी फिल्म ‘संग्राम ‘ 25 सितम्बर से बिहार में प्रदर्शित की जाएगी .इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के चहेते अभिनेता पवन सिंह  मुख्य भूमिका में नजर आएँगे और उनके साथ उनकी हीरोइन है काव्या.भोजपुरी की सबसे बड़ी निर्माण कंपनी सी .पी .आई .मूवीज़ द्वारा बनी  इस फिल्म के  निर्माता सुजीत तिवारी है.   .’संग्राम’ के निर्देशक जगदीश शर्मा है जिन्होंने दर्शको के मनोरंजन का पूरा मसाला फिल्म में दिया है .फिल्म ‘ में कुल 8 गाने है जो  काफी कर्णप्रिय है ,सभी गाने एक दूसरे से काफी अलग है जिसमे संगीत अमन श्लोक द्वारा दिया गया है इनमे से कई गाने पवन ने गाये है.  सी.पी.आय.मूवीज़ द्वारा हमेशा ही दर्शको को एक अच्छी फिल्म देखने मिलती है क्योंकि निर्माता सुजीत तिवारी अपनी फिल्मो में हमेशा ही कुछ-न-कुछ नयापन लेकर आते है .परिवार का हर सदस्य फिल्म को एक साथ बैठकर देख सके ऐसी फिल्मे होती है निर्माता सुजीत तिवारी की और दर्शको को पूरी उम्मीद है की ‘संग्राम’ भी उनका खूब मनोरंजन करेगी.

Film Sarkar Raj Ke Set Se Pawan Singh Dir. Arvind Caube Ayaz Khan


                           Film Sarkar Raj Ke Set Se Dir. Arvind Caube Ayaz Khan Pawan Singh

दोहा में फिर से चलेगा अंजना का जादू

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह का जादू इस साल की बकरीद पर भी  दोहा के दर्शको के सर चढ़ कर बोलने वाला है । अंजना इसके पहले दो बार इसी त्यौहार में हजारो दर्शको के समक्ष अपना जलवा बिखेर चुकी है । अंजना सिंह के अनुसार दोहा के ओल्ड इंड पार्क में बकरीद के दूसरे दिन यानि 24 सितम्बर को परफॉर्म करेंगी । विजन ग्रुप द्वारा आयोजित हिंदी भोजपुरी स्टार नाइट में अंजना के अलावा भोजपुरी के कई दिग्गज सितारे भी होंगे जिनमे भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार व भाजपा सांसद मनोज तिवारी , बताशा चाचा मनोज टाइगर , दुलारा  प्रदीप पांडे चिंटू , निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पांडे , अभिनेत्री पाखी हेगड़े आदि भी अपना जलवा बिखेरेंगे । उल्लेखनीय है की अंजना की लगभग आधा दर्जन फिल्में जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है


Saturday, 12 September 2015

मनोज तिवारी की ‘यादव पान भंडार ‘ दर्शको का काफी मनोरंजन करेगी

मनोज तिवारी और गुंजन पंत की फिल्म ‘यादव पान भंडार ‘की इन दिनों डबिंग मुंबई में जोरो-शोरो से की जा रही है .निर्माता जितेश दुबे द्वारा निर्माण की गयी यह फिल्म एक्शन ,ड्रामा इमोशनल से भरपूर है.इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार ने किया है .फिल्म में मनोज तिवारी और गुंजन पंत की जोड़ी दर्शको का काफी मनोरंजन करेगी .फिल्म में मनोज तिवारी और गुंजन पंत के साथ-साथ संजय पाण्डेय ,दीपक दुबे,बृजेश त्रिपाठी ,माया यादव,और सीमा सिंह जैसे सुलझे हुए कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है.फिल्म में गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत मधुकर आनंद का और गीत श्याम देहाती द्वारा दिए गए है जिसे दर्शको के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है .फिल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी .निर्माता-जितेश दुबे,निर्देशक -अजय कुमार,गीतकार-श्याम देहाती,संगीत -मधुकर आनंद ,एक्शन-शकील ,पी.आर.ओ-संजय भूषण पटियाला .मुख्य कलाकार -मनोज तिवारी , गुंजन पंत,संजय पाण्डेय ,बृजेश त्रिपाठी ,सीमा सिंह इत्यादि

गणेश चतुर्थी के अवसर पर आ रहा है ‘दुलारा ‘

17 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर जहा एक तरह गणेश भगवान देशवासियो को अपना आशीर्वाद देने आ रहे है वही दूसरी ओर दर्शको का मनोरंजन करने के लिए फिल्म ‘दुलारा’ प्रदर्शित होने जा रही है .निर्माता -निर्देशक राजकुमार आर.पाण्डेय द्वारा बनाई गयी इस फिल्म का इंतजार दर्शक बड़े ही बेसब्री से कर रहे है .आदिशक्ति एंटरटेनमेंट और साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे प्रदीप पाण्डेय चिंटू इस फिल्म में एक अलग तरह का किरदार निभाते नजर आएँगे जो अब तक उनके किसी फिल्म में उनको दर्शको ने नहीं देखा होगा.चिंटू का किरदार हमेशा काफी रोमांचक और तारीफ के लायक होता है और इस फिल्म में उनके अभिनय और किरदार की जितनी तारीफ़ की जाये उतनी कम है.
इस फिल्म की बात करे तो इस फिल्म में कई साल पुराने नौटंकी प्रथा को एक नए और मनोरंजन तरीके से फिल्म में दर्शाया गया है.फिल्म में हर गाना काफी रोमांचक और मधुर है जिसमे दर्शको को काफी नयापन देखने मिलेगा
मुख्य कलाकार -प्रदीप पाण्डेय चिंटू ,तनुश्री ,रीतु सिंह,मोहिनी घोष , मनोज टाइगर,बंदनी मिश्रा,गोपाल राय,नील सिंह,पुष्पा शुक्ला,अभिलाषा ,आशुतोष खरे,जस्सी सिंह,महेश यादव,सेन दत्त सिंह,एस.पी.सिंह और अवधेश मिश्रा.
निर्माता /निर्देशक -राजकुमार आर.पाण्डेय , संगीत- राजकुमार पाण्डेय, गीतकार -प्यारेलाल यादव,राजकुमार आर.पाण्डेय और श्याम देहाती ,सिनेमेटोग्राफर -विजय आर.पाण्डेय ,कोरिओग्राफर- कानु मुखर्जी और पप्पू खन्ना , फाइट मास्टर -बाजीराव , एडिटर -गुरजंट सिंह लेखक – संतोष मिश्रा ,पी.आर.ओ -संजय भूषण पटियाला .

Suhaag Release on 25 September

Under the banner Ajay Srivastava Producation Presents Pawan Singh Staring Bhojpuri Movie Suhaag relesae on 25 September in Bihar. Pawan Singh & Monalisa are playing lead roles, this is a full romantic & action pack film.
The film’s producer by Ajay Srivastava and Vinay Tiwari & directed by Ajay Srivastava . Music given by Sunil jha & Lyrics by pyare lal yadav. Straing Cast Pawan Singh, Monalisa, Smriti Sinha, Subhi Sharma Itema Song by Gunjan Pant.


आशिक़ आवारा की शूटिंग मुहूर्त के साथ शुरू हुई

श्रेयश फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘आशिक़ आवारा ‘ की शूटिंग मुंबई के फीचर स्टूडियो में मुहूर्त के साथ शुरू की गयी.इस मौके पर फिल्म के सभी कलाकारों सहित फिल्म के निर्माता प्रेम राय भी उपस्तिथ थे जिन्होंने फिल्म के बारे में बताया ” यह फिल्म एक एक्शन ,ड्रामा और इमोशनंस से भरी मसालेदार फिल्म है जिसमे भोजपुरी फिल्म जगत के चहिते कलाकार अभिनय कर रहे है .फिल्म के सभी गाने भी काफी अच्छे और मधुर है जिन्हे काफी खूबसूरत तरीके से बनाया गया है.
इस फिल्म का निर्देशन सतीश जैन कर रहे है वही फिल्म में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ ,आम्रपली ,काजल राघवानी,संजय पाण्डेय सहित अन्य कई कलाकार नजर आएँगे .फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म से जुड़े सभी लोग काफी खुश नजर आये और सभी फिल्म की शूटिंग काफी जोरो-शोरो से और मेहनत से कर रहे है ताकि दर्शको को एक बहुत अच्छी फिल्म देखने मिले.
निर्माता-प्रेम राय,निर्देशक-सतीश जैन,संगीत-राजेश रजनीश ,गीतकार-प्यारेलाल यादव,कैमरामैन-फ़िरोज़ खान ,कला -अंजनी तिवारी, कोरिओग्राफर-कानु मुखर्जी,एक्शन-आर.पी.यादव,पी.आर.ओ-संजय भूषण पटियाला.
मुख्य कलाकार -दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ ‘,अम्रपाली , काजल राघवानी , सुशील सिंह ,संजय पाण्डेय, ,प्रिया सिंह, श्रावणी गोश्वामि ,रंजीत सिंह, प्रकाश जैस ,प्रदीप शर्मा, अनूप अरोड़ा इत्यादि .


Saturday, 5 September 2015

सिंगर-एक्टर पवन के अपहरण की कोशिश, मुश्किल से बची जान

जानकारी के अनुसार भोजपुरी सिंगर पवन सिंह अपने नानी के घर गोरखपुर जा रहे थे। रास्ते में बस्ती पहुंचते ही अपहरणकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोका और अपनी गाड़ी में बैठा लिया। बाद में पवन सिंह ने मौका देखकर अपहरणकर्ताओं की गाड़ी से छलांग लगा दी और स्थानीय लोगों की मदद से अपनी नानी के घर गोरखपुर पहुंचे।

अभिनेता पवन सिंह ने गोरखपुर जोन के आईजी अमिताभ यश से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
 

Thursday, 3 September 2015

Bhojpuri Movie "Aashiq Awara"

Dinesh Lal Yadav ‘Nirahua’ Amrapali Dubey and Kajal Raghwani Starrer Upcoming Bhojpuri Movie "Aashiq Awara" Shooting Started from 6th Septembar 2015. This film is made under the Banner of Shreyas Films. It is Producer by Prem Ray and  Director by Satish Jain.