कैलाश मानसरोवर प्रोडक्शंस प्रा .ली. द्वारा बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘हम
हई जोड़ी न.1′ में सुपरस्टार रवि किशन और रानी चटर्जी की सुपरहिट जोड़ी एक
बार फिर एक साथ नजर आएंगी .कैलाश मानसरोवर यह कॉर्पोरेट कम्पनी ने कई हिंदी
फिल्मो का निर्माण किया है और अब यह कंपनी भोजपुरी फिल्मो का निर्माण करने
जा रही है जो काफी बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी.’हम हई जोड़ी न.1′ इस फिल्म
के मुहूर्त के साथ-साथ फिल्म की शूटिंग १७ सितम्बर से मुंबई में शुरू अब
तक कई सुपरहिट फिल्मो में एक साथ दर्शको का मनोरंजन कर चुकी रवि किशन और
रानी चटर्जी की जोड़ी एक बार फिर दर्शको का मनोरंजन करेगी.हम हई जोड़ी न.१’
इस फिल्म के लेखक और निर्देशक दिलीप गुलाटी है वही फिल्म का निर्माण कैलाश
मानसरोवर प्रोडक्शंस प्रा .ली,प्रीमल गोरागांधी ,अमर मोतवानी,आरेश पटेल
,सराओगी द्वारा किया जा रहा है.फिल्म में गाने भी काफी अच्छे और कर्णप्रिय
है जिसमे संगीत राज सेन और धीरज सेन की जोड़ी दे रही है.
No comments:
Post a Comment