Wednesday, 16 September 2015

दोहा में फिर से चलेगा अंजना का जादू

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह का जादू इस साल की बकरीद पर भी  दोहा के दर्शको के सर चढ़ कर बोलने वाला है । अंजना इसके पहले दो बार इसी त्यौहार में हजारो दर्शको के समक्ष अपना जलवा बिखेर चुकी है । अंजना सिंह के अनुसार दोहा के ओल्ड इंड पार्क में बकरीद के दूसरे दिन यानि 24 सितम्बर को परफॉर्म करेंगी । विजन ग्रुप द्वारा आयोजित हिंदी भोजपुरी स्टार नाइट में अंजना के अलावा भोजपुरी के कई दिग्गज सितारे भी होंगे जिनमे भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार व भाजपा सांसद मनोज तिवारी , बताशा चाचा मनोज टाइगर , दुलारा  प्रदीप पांडे चिंटू , निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पांडे , अभिनेत्री पाखी हेगड़े आदि भी अपना जलवा बिखेरेंगे । उल्लेखनीय है की अंजना की लगभग आधा दर्जन फिल्में जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है


No comments:

Post a Comment