श्रेयश
फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘आशिक़ आवारा ‘ की शूटिंग मुंबई के
फीचर स्टूडियो में मुहूर्त के साथ शुरू की गयी.इस मौके पर फिल्म के सभी
कलाकारों सहित फिल्म के निर्माता प्रेम राय भी उपस्तिथ थे जिन्होंने फिल्म
के बारे में बताया ” यह फिल्म एक एक्शन ,ड्रामा और इमोशनंस से भरी मसालेदार
फिल्म है जिसमे भोजपुरी फिल्म जगत के चहिते कलाकार अभिनय कर रहे है .फिल्म
के सभी गाने भी काफी अच्छे और मधुर है जिन्हे काफी खूबसूरत तरीके से बनाया
गया है.
इस फिल्म का निर्देशन सतीश जैन कर रहे है वही फिल्म में दिनेश लाल यादव
‘निरहुआ ,आम्रपली ,काजल राघवानी,संजय पाण्डेय सहित अन्य कई कलाकार नजर
आएँगे .फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म से जुड़े सभी लोग काफी खुश नजर आये
और सभी फिल्म की शूटिंग काफी जोरो-शोरो से और मेहनत से कर रहे है ताकि
दर्शको को एक बहुत अच्छी फिल्म देखने मिले.निर्माता-प्रेम राय,निर्देशक-सतीश जैन,संगीत-राजेश रजनीश ,गीतकार-प्यारेलाल यादव,कैमरामैन-फ़िरोज़ खान ,कला -अंजनी तिवारी, कोरिओग्राफर-कानु मुखर्जी,एक्शन-आर.पी.यादव,पी.आर.ओ-संजय भूषण पटियाला.
मुख्य कलाकार -दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ ‘,अम्रपाली , काजल राघवानी , सुशील सिंह ,संजय पाण्डेय, ,प्रिया सिंह, श्रावणी गोश्वामि ,रंजीत सिंह, प्रकाश जैस ,प्रदीप शर्मा, अनूप अरोड़ा इत्यादि .
No comments:
Post a Comment