Saturday, 19 September 2015

अक्षरा सिंह के घर पधारे गजानन

भोजपुरी फिल्मो की चुलबुली अदाकारा अक्षरा सिंह के मुंबई स्तिथ घर पर गणपति बाप्पा पधारे है.काफी धूम-धाम से अक्षरा और उनके परिवार ने घर पर गणपति की स्थापना की.इस मौके पर अक्षरा के घर पर बाप्पा के दर्शन के लिए उनके फ्रेंड्स और रिश्तेदारो का आना जाना लगा रहा .अक्षरा के पापा बिपिन सिंह , माँ नीलिमा सिंह और अक्षरा गणपति बाप्पा को बहुत मानते है इसलिए अपनी फ़िल्मी सेडुअल से भी समय निकालकर वे अपना पूरा समय बाप्पा की सेवा करने में बिता देते है.   इस मौके पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए अक्षरा ने बताया ” मैं अपने आप को काफी भाग्यशाली मानती हूँ की बाप्पा हमारे घर पधारते है और सुखकर्ता -दुखहर्ता ,गजानन से मेरी यही प्राथना रहती है की वे सभी के जीवन में ख़ुशी दे और सभी पर आशीर्वाद बनाये रखे .”

No comments:

Post a Comment