Wednesday, 16 September 2015

सी.पी.आय मूवीज़ की ‘संग्राम’ 25 सितम्बर से बिहार में

सी.पी.आय मूवीज़ के बैनर तले बनी फिल्म ‘संग्राम ‘ 25 सितम्बर से बिहार में प्रदर्शित की जाएगी .इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के चहेते अभिनेता पवन सिंह  मुख्य भूमिका में नजर आएँगे और उनके साथ उनकी हीरोइन है काव्या.भोजपुरी की सबसे बड़ी निर्माण कंपनी सी .पी .आई .मूवीज़ द्वारा बनी  इस फिल्म के  निर्माता सुजीत तिवारी है.   .’संग्राम’ के निर्देशक जगदीश शर्मा है जिन्होंने दर्शको के मनोरंजन का पूरा मसाला फिल्म में दिया है .फिल्म ‘ में कुल 8 गाने है जो  काफी कर्णप्रिय है ,सभी गाने एक दूसरे से काफी अलग है जिसमे संगीत अमन श्लोक द्वारा दिया गया है इनमे से कई गाने पवन ने गाये है.  सी.पी.आय.मूवीज़ द्वारा हमेशा ही दर्शको को एक अच्छी फिल्म देखने मिलती है क्योंकि निर्माता सुजीत तिवारी अपनी फिल्मो में हमेशा ही कुछ-न-कुछ नयापन लेकर आते है .परिवार का हर सदस्य फिल्म को एक साथ बैठकर देख सके ऐसी फिल्मे होती है निर्माता सुजीत तिवारी की और दर्शको को पूरी उम्मीद है की ‘संग्राम’ भी उनका खूब मनोरंजन करेगी.

No comments:

Post a Comment