मनोज तिवारी और गुंजन पंत की फिल्म
‘यादव पान भंडार ‘की इन दिनों डबिंग मुंबई में जोरो-शोरो से की जा रही है
.निर्माता जितेश दुबे द्वारा निर्माण की गयी यह फिल्म एक्शन ,ड्रामा इमोशनल
से भरपूर है.इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार ने किया है .फिल्म में मनोज
तिवारी और गुंजन पंत की जोड़ी दर्शको का काफी मनोरंजन करेगी .फिल्म में मनोज
तिवारी और गुंजन पंत के साथ-साथ संजय पाण्डेय ,दीपक दुबे,बृजेश त्रिपाठी
,माया यादव,और सीमा सिंह जैसे सुलझे हुए कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय का
प्रदर्शन किया है.फिल्म में गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत
मधुकर आनंद का और गीत श्याम देहाती द्वारा दिए गए है जिसे दर्शको के
मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है .फिल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की
जाएगी .निर्माता-जितेश दुबे,निर्देशक -अजय कुमार,गीतकार-श्याम देहाती,संगीत
-मधुकर आनंद ,एक्शन-शकील ,पी.आर.ओ-संजय भूषण पटियाला .मुख्य कलाकार -मनोज
तिवारी , गुंजन पंत,संजय पाण्डेय ,बृजेश त्रिपाठी ,सीमा सिंह इत्यादि
No comments:
Post a Comment