Saturday, 19 September 2015

भोजपुरी के जाने-माने और भोजपुरिया फोक स्टार गोपाल राय इस साल नवरात्र में टीम फ़िल्म से एल्बम लेकर आ रहे है


भोजपुरी के जाने-माने और भोजपुरिया फोक स्टार गोपाल राय इस साल नवरात्र में टीम फ़िल्म से एल्बम लेकर आ रहे है जिसका नाम है 'मईया जै हो तेरी '।
गोपाल राय से बातचीत-
शुरू से ही अश्लीलता पर चोट करने वाले गोपाल राय ने बताया की भक्ति एल्बम में उन्हें शुरू से ही पारंपरिक गीतों पर ज्यादा विश्वास रहा है ।और इस साल भी वह ज्यादातर परंम्परिक गीत ही गाये है । उन्होंने बताया की इस साल वो एक नए गायिका को मौका दिए है जिनका नाम है प्रियंका पायल । गोपाल राय ने कहा की श्रोताओ से अनुरोध है की क़ो इस एल्बम को सुने वो निराश नहीं होंगे  ।

No comments:

Post a Comment